Tuesday, 26 August 2014

Motherboard's Parts

सिस्टम पैनल कनेक्टर -  सेंट्रल प्रोसेसिंग  के ऊपर वाला हिस्सा जिसमे पावर स्विच लीड रिसेट स्विच  हार्ड डिस्क लीड कनेक्ट की जाती है /

यूनिवर्सल सीरियल बस - यह ९ पिन का होता है/ इसे कॉम्पेक्ट डिस्क रोम में कनेक्ट करते है/ इसे  लागाने से कोई भी कॉम्पेक्ट डिस्क आटोमेटिक रन करती है.

एनालॉग ऑडियो कनेक्टर -  चार पिन का होता है /

फ्रंट ऑडियो कनेक्टर -   ९ पिन का होता है/  माइक्रो फ़ोन स्पीकर  हेडफ़ोन कनेक्ट करते है/

गेम और मिडी कनेक्टर-  यह १५ या १६ पिन का होता था।  इसमें जॉयस्टिक जोड़ते थे /

A T X ट्वीन बोर्ड कनेक्टर -  यह कनेक्टर p 4  तक २०  का उसके बाद २४ पिन का आया है.

ATX पावर कनेक्टर-   कनेक्टर P 4  तक २० पिन का इसके  बाद २४ पिन का आया है /

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और चेसिस फैन कनेक्टर  -  यह कनेक्टर P ४ तक ३ पिन का और उसके बाद ४ पिन का आया है/

सीरियल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट-  इसमे 7  कहीं कहीं 8 पिन होती हैं /  काले रंग का कनेक्टर  होता है और लाल रंग की केबल है /

आई   डी  इ  कनेक्टर -  यह ४० पिन का होता है लगभग हर कंप्यूटर में  है /  इसके द्वारा कॉम्पेक्ट  डिस्क और हार्ड डिस्क  को जोड़ते है/

एफ डी डी -   यह ३४ पिन का होता है /

जम्फर -  यह ३ पिन का होता है / यह हार्डवेयर की सेटिंग के काम आता है /

क्लियर सिमोस जम्फर-  सिस्टम में किसी भी प्रकार की सेटिंग हो जाती है/ जिसकी वजह से डिस्प्ले नहीं आता है बूट नहीं करता है /

यूनिवर्सल सीरियल बस बैकअप जम्फर   -   यह usb  को इनेबल और डिसएबल करने के काम आता है/

बायोस कॉन्फिग जम्फर -   बायोस में जाने के बाद कुछ सेटिंग नहीं कर पाते है / तो बायोस  जम्फर की स्थिती बदल कर कर सकते है/

एक्सपेंशन स्लॉट्स-

MCA स्लॉट्स -    १९८० में आया था/
ISA स्लॉट्स -  ८ बिट और १६ बिट का था /
EISA स्लॉट्स -  p 3  मदरबोर्ड में आया था इसमें ९८ पिन होती थी/
एक नौच होता था और  का होता था/
VESA स्लॉट्स-  ३२ बिट का था पुराने समय में चलता था PCI स्लॉट्स के बराबर था/

PCI स्लॉट्स -  ६४  बिट्स का स्लॉट्स है /सफ़ेद रंग का होता है/ स्पीड  मेगाहर्ट्ज़ है/

पीसीआई एक्सटेंडेड- इसे hp कॉम्पेक्ट और आई बी ऍम ने मिलकर बनाया था/इसमें केवल लेन कार्ड लगता है स्पीड ५३३ मेगा हर्ट्ज़ है/

PCI एक्सप्रेस-  यह आजकल आधुनिक तकनीक में काम करता है/  यह काले रंग का स्लॉट्स होता है/  इसमें डिस्प्ले कॉर्ड लगते है/ इसमें ८० मेगाहर्ट्ज़ स्पीड होती है/

एडवांस मॉडेम रेसर -  साउंड और मॉडेम के लिए यूज़  करते है /  मदरबोर्ड के किनारे काले रंग के बीच में सिंगल नौच होता है/

कम्युनिकेशन नेटवर्क रेसर -  मदरबोर्ड के साइड में होता है/ सिंगल नौच होता है इसमें लेनकार्ड और मॉडेम लगी होती है/

एक्सेलरेटेड ग्राफ़िक -कार्ड -  यह भूरे रंग का होता है / इसमें ग्राफ़िक कार्ड लगाते है/

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सॉकेट और स्लॉट्स -  यह सॉकेट सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए होता है/इसमें माइक्रो प्रोसेसर लगाया जाता है/  यह सॉकेटसॉकेट और स्लॉट्स   में काम करे है /

सुपर इनपुट /आउटपुट कंट्रोलर चिप-  मदरबोर्ड में सबसे बड़ी तीसरी बड़ी चिप होती है/
यह सारी इनपुट/आउटपुट डेटा लाने व ले जाने  करती है /

ऑडियो कंट्रोलर चिप-चिप चकोर होता है/ और मदरबोर्ड के किनारे है/  जिस कंपनी  का चिप होता है/ उसी कंपनी का ड्राइवर  यूज़ करते है/  यह चिप पेरीफेरल कॉम्पोनेन्ट इंटरफ़ेस स्लॉट्स और  कैबिनेट वाल के बीच में होता है/

फ़्लैश रैम बायोस -  ३२ पिन या ४० पिन की होती है/ बायोस में जाकर जब सेव है/ तो यह सारी ईएस चिप में सेव होती है/

माउस पोर्ट - हरा रंग का  होता है /

की बोर्ड -  बैगनी रंग का होता है/

 वीडिओ पोर्ट -  डी बी १५ फीमेल ५+५+५ लेटेस्ट वीडियो पोर्ट

 सीरियल पोर्ट -  डी बी ९ और डी बी १५ मेल कनेक्टर

मॉसफेट (मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर फील्ड इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर )-  मदरबोर्ड में छोटी- छोटी चिप होती है/ जिसमे ३ पिन होती है/जिसमे एक छोटी पिन होती है/जो आधी टूटी होती है/  जो वोल्टेज रेगुलेट  वजह से कब ज्यादा और कब काम सप्लाई की आवश्यकता होती है/ इसको मेन्टेन करती है/

 क्वायल -  गोल गोल तांबे के छल्ले लगे होते है/ इन  फ़िल्टर के लिए लगाया जाता है/


नार्थ ब्रिज -  मदरबोर्ड की सबसे  बड़ी चिप नार्थ चिप होती है/ जो  महत्वपूर्ण होती है/ जो  / इसका कार्य माइक्रोप्रोसेसर के डेटा को साउथ ब्रिज और A G P को डेटा लाने  जाने का  कार्य करती है/ A G P के रैम के आस पास मिलेगा/

कमांड देने पर इंस्ट्रक्शंस हार्ड-डिस्क पर जाएगा / हार्डडिस्क इंस्ट्रक्शंस आई डी  इ को देगा / आई डी इ  एफ एस बी के द्वारा नार्थ ब्रिज होते हुए  जायेगा /और प्रोसेसर उसे  जाएगा/ और डिस्प्ले कार्ड मॉनिटर  देगा /
















No comments:

Post a Comment